डिजिटल सेवाओं से लेकर इलेक्ट्रिक बस तक, सड़क सुरक्षा और जनता की सुविधा पर जोर
लखनऊ/प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपनी सेवाओं को और आधुनिक व सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं और सेवाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग हमेशा समय का साथी रहा है और जरूरत पड़ने पर जनता को तत्काल सेवा देने में तत्पर रहता है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1.5 लाख जन सेवा केंद्रों (CSC) के माध्यम से परिवहन सेवाओं का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पीपीपी मॉडल पर 07 बस स्टेशनों और अनुदान आधारित 25 बस स्टेशनों/कार्यशालाओं का डिजिटल लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।
एक्रेडिटेड ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी और नवीनतम ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के निवेशकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 11 महिला परिचालकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देते हुए बस ट्रैकिंग ऐप ‘यूपी मार्गदर्शी’ और सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 का शुभारंभ किया गया।
इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट का विमोचन किया गया।
400 नई BS-6 बसें, जिनमें डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें शामिल हैं, को हरी झंडी दिखाई गई।
सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए परिवहन विभाग के 70 इंटरसेप्टर वाहनों को भी शामिल किया गया।
परिवहन विभाग और आईआईटी खड़गपुर के बीच तथा परिवहन निगम और जन सेवा केंद्र के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ड्राइवरों को नियुक्त किया जाए, उनका नियमित मेडिकल टेस्ट, आंखों की जांच और फिटनेस कैंप अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएं।
साथ ही उन्होंने संदेश दिया—“नो हेलमेट, नो फ्यूल आपकी सुरक्षा के लिए है। ओवर ड्राइविंग खतरनाक होती है और इससे बचना जरूरी है।”
वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 14,000 बसों के माध्यम से प्रदेश की जनता को सफलतापूर्वक सेवाएं प्रदान कर रहा है। प्रयागराज सहित प्रदेश के सभी हिस्सों तक यह बेड़ा मजबूती से सेवाएं दे रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में परिवहन सेवाओं को और सशक्त, सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।