28.1 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

थारू जनजातीय क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयुक्त ने किया शुभारंभ, लगी चौपाल

Must read

पहाड़ी नाले पर फ्लड फाइटिंग और मनरेगा से कराएं सॉइल इरोजन वर्क-आयुक्त

गोण्डा: भारत नेपाल बॉर्डर एरिया (India nepal border area) में रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरूवार को बलरामपुर जिले के विकास खंड पचपेड़वा के थारू संग्रहालय (Tharu Museum) में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील विभिन्न स्वास्थ्य कैम्पों का निरीक्षण भी किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक मरीज का फॉलोअप किया जाए ताकि उनकी बीमारियों का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे पोषण की जानकारी ली। इसके साथ निरीक्षण के दौरान ही आयुक्त ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों से पढ़ाई से सम्बन्धित कई छोटे-छोटे सवाल पूछे जिनका सभी बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया। आयुक्त ने बच्चों के ज्ञान का स्तर देख उनको शाबाशी दी।

“स्वास्थ्य एवं पोषण”* विषय पर थारू जनजाति समुदाय के लोगों से सीधा संवाद करते हुए आयुक्त ने कहा कि “हम सबका प्रयास है कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य सही हो और उन्हें समय पर उचित पोषण मिले।मौके पर आयुक्त ने डीएम व मौजूद अन्य अधिकारियों के साथ कई आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित भी किये और साथ ही महिलाओं व बच्चों को अपने हाथों से पोषाहार, टाफियां व मिठाई बांटी।

आयुक्त ने जिलाधिकारी के साथ चौपाल में ग्रामीणों से किया संवाद

स्वास्थ्य शिविर के बाद आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील और जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने थारू जनजाति ग्राम बढ़वा भूकुरवा में ग्राम चौपाल लगा कर ग्रामीणों से संवाद किया। तो ग्रामीणों द्वारा बेहतर कनेक्टिविटी की मांग पर आयुक्त व डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश जारी किए।

ग्राम बढ़वा भूकुरवा के रास्ते में पड़ने वाले पहाड़ी नाले पर फ्लड फाइटिंग कार्य और मनरेगा से सॉइल इरोजन वर्क कराने के भी निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा, ग्राम प्रधान बड़का भुकुरवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article