आज व कल दो पालियों में आयोजित होगी पीईटी परीक्षा,प्रशासन अलर्ट एसटीएफ की होगी निगरानी
गोण्डा: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा,PET exam को लेकर जनपद का प्रशासन जहां अलर्ट मोड में है वही सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, और आज शनिवार तथा अगले दिन रविवार को 18 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (tight security arrangements) के बीच प्रारंभिक अर्हता परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक रामचंद्र ने बताया कि जनपद में कुल 29184 परीक्षार्थी 18 परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित होंगे।
इस संबंध में सुचारू निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और केंद्रों पर साफ सफाई प्रकाश की व्यवस्था के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस की कड़ी निगरानी में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जिला अधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा दिवस से पहले ही ब्रीफिंग करके संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को समय से केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था की जाए। साथ ही मेडिकल टीम को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।