30.2 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

गोरखपुर जिले में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद, जिलाधिकारी दिए आदेश

Must read

गोरखपुर: यूपी के Gorakhpur जिले में कल शनिवार यानी 6 सितंबर को सभी स्कूल (schools) बंद (closed) रहेंगे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पीईटी परीक्षा के कारण यह आदेश जारी किया है। परीक्षा शनिवार और रविवार को होनी है। छात्रों को परीक्षा में शामिल होने में आसानी हो और यातायात व्यवस्था ठीक रहे इसलिए यह निर्णय लिया गया है। सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन करना होगा।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीइटी) को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जीआरपी ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार और रविवार को होने वाली इस परीक्षा में जिले के 93,024 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान स्टेशनों और ट्रेनों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कर दिए हैं। गोरखपुर के 49 केंद्रों पर शनिवार और रविवार को दो पाली में पीईटी आयोजित की जाएगी।

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन से शाम पांच बजे आयोजित होगी। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिले में तीन तरह के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के नोडल व एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। इन्हें ए, बी व सी कटेगरी में रखा गया है। ए कटेगरी में राजकीय विद्यालयों को रखा गया है। ऐसे 7 केंद्र हैं। जबकि बी कटेगरी में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को शामिल किया गया है।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article