मोहम्मदाबाद। कस्बा मोहम्मदाबाद में शुक्रवार को अकीदतमंदों ने जुलूसे मोहम्मदी निकाला। सुबह 8:30 बजे जमा मस्जिद नूरी से शुरू हुआ यह जुलूस शिवाजी नगर, राजीव नगर, किदवई नगर, सर्राफा मार्केट और संकिसा रोड होते हुए आजाद नगर पहुँचा। वहाँ से मैन चौराहा, बेवर रोड और कोतवाली गेट से होता हुआ पुनः जमा मस्जिद नूरी पहुंचा।
मस्जिद नूरी में ईमाम मौलाना नूरुल हसन किवला ने फातिहाखानी कर जिक्र-ए-मोहम्मदी पेश किया। उन्होंने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि अपने से कमजोर को कभी न सताएं, पड़ोसी को भूखा न सोने दें, गरीबों की मदद करें और मजदूर की मेहनत की कमाई उसके पसीना सूखने से पहले अदा करें। उन्होंने ईमान पर डटे रहने और किसी का हक न मारने की सीख भी दी।
जुलूस को सफल बनाने में कमेटी अध्यक्ष नूर अहमद खान, कोषाध्यक्ष अकबर मंसूरी, सदस्य रफीक अहमद, इरफान मंसूरी, मोहम्मद इस्लाम शाह, उस्मान मंसूरी, सिराजुद्दीन सिद्दीकी, उमर खान, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, जुवैर खान, जैनुल सिद्दीकी और आसिफ मंसूरी सहित कई लोगों ने जिम्मेदारी संभाली।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, अपराध निरीक्षक लक्ष्मी नारायण, एसएसआई धर्मेंद्र मलिक, एसआई विनोद कुमार, एसआई आसू यादव और एसआई अरविंद अवस्थी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।