अगस्त में जब्त हुई 2.69 लाख लीटर अवैध शराब, 22,337 करोड़ का आबकारी राजस्व
लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेशभर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। अब सरकार ने अवैध शराब के गोरखधंधे में शामिल कारोबारियों पर भी शिकंजा कस दिया है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 अगस्त से 31 अगस्त तक पूरे उत्तर प्रदेश में 10,503 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 2.69 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस दौरान 1,995 आरोपी गिरफ्तार किए गए और 351 आरोपियों को जेल भेजा गया। साथ ही शराब की ढुलाई में प्रयुक्त 23 गाड़ियां जब्त की गईं।प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर 28 अगस्त से 6 सितम्बर तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। केवल 31 अगस्त तक ही इस अभियान में 1,587 मुकदमे दर्ज, 38,099 लीटर अवैध शराब जब्त, 340 गिरफ्तारियां और उनमें से 83 लोगों को जेल भेजा गया, जबकि 3 गाड़ियां जब्त की गईं।मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सख्त कार्रवाई और निरंतर निगरानी के चलते प्रदेश की आबकारी विभाग की आय में भी वृद्धि हो रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त तक प्रदेश को 22,337.62 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.64 प्रतिशत (3021.41 करोड़ रुपये) अधिक है। अकेले अगस्त महीने में ही 3754.43 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति और विभागीय प्रवर्तन अभियान की बदौलत अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है, और आगे भी यह सख्ती जारी रहेगी।