सम्पूर्णानगर- खीरी: 49 वी वाहिनी SSB के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के आदेश पर भारत नेपाल सीमा (India-Nepal border) पर तस्करी को रोकने व अपराध को रोकने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को एस एस बी ने भारत नेपाल सीमा पर तस्करी के लिए लेजा जा रही 13 बोरा यूरिया ई रिक्शा पर लदी पकड़ी।
49 वी वाहिनी एस एस बी बसही कंपनी के कमांडर राम सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत नेपाल सीमा पर पिलर संख्या769/16 के निकट भारत की तरफ 150 मीटर पहले एस एस बी के जवानों के द्वारा गस्त के दौरान भारत से नेपाल तस्करी के लिए ई रिक्शा पर लादकर ले जाई जा रही 13 बोरी यूरिया खाद सहित दो युवकों को पकड़ा पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम किशोर पुत्र सीताराम निवासी सम्पूर्णानगर दूसरे ने अमन गुप्ता पुत्र कालीचरण निवासी शाहजहांपुर बताया एस एस बी ने पकड़े गए ई रिक्शा व यूरिया का एक लाख तिरेपन हजार नौ सौ रुपए का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।
इधर क्षेत्र का किसान यूरिया के लिए दर-दर भटकता फिर रहा है उधर तस्कर चंद पैसों की लालच में देश के किसानों को सब्सिडी पर मिलने वाली यूरिया खाद को दूसरे देश में तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।