25.9 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

दिल्ली प्रदेश क्षत्रिय महासभा इकाई का गठन, राज कुमार सिंह अध्यक्ष निर्वाचित

Must read

नई दिल्ली: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (Kshatriya Mahasabha) की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को कंस्टीट्यूशन क्लब New Delhi में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय समन्वयक एवं कोषाध्यक्ष बच्चन सिंह राणा तथा राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर भदौरिया ने की। इस अवसर पर पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग पहुंचे। इस दौरान महासभा की दिल्ली प्रदेश इकाई का गठन किया गया। समाजसेवी राज कुमार सिंह को सर्वसम्मति से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तथा अशोक सिसोदिया को महासचिव चुना गया।

मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा देश का सबसे पुराना संगठन है, जो क्षत्रिय समाज के अधिकारों और उत्थान के लिए निरंतर संघर्षरत है। उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे कर्तव्यनिष्ठा से सदस्यता अभियान चलाकर दिल्ली में समाज को संगठित और मजबूत करें।

वहीं, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों राज कुमार सिंह व अशोक सिसोदिया ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में दिल्ली की हर विधानसभा में क्षत्रिय समाज की कमेटियों का गठन कर संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article