24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

युवक पर जानलेवा हमला, गैंगस्टर टाइगर यादव समेत कई नामजद

Must read

ताजपुर रोड पर हुई वारदात, सिर पर आई गंभीर चोट, रिपोर्ट दर्ज न होने से पीड़ित ने जताई नाराजगी

मोहम्मदाबा, फर्रुखाबाद: कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर (Shastri Nagar) निवासी अभिनय दीक्षित पर सोमवार देर रात जानलेवा हमला (Deadly attack) कर दिया गया। घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब अभिनय अपने दो साथियों के साथ ताजपुर रोड स्थित रिंकू गुप्ता की दुकान पर सामान खरीदने गया था। इसी दौरान शुभम राठौर, पुष्पेंद्र, करन, मोंटी ठाकुर, संजू ठाकुर, सूरज चौहान और प्रांजल यादव समेत कई लोग मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि इनके साथ हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर टाइगर यादव भी मौजूद था। आरोपी यूपी 76 एक्यू-9998 नंबर की गाड़ी से आए थे।

आरोपियों ने अभिनय दीक्षित पर पुराने मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया। विरोध करने पर टाइगर यादव ने तमंचे से फायर कर दिया, हालांकि गोली मिस हो गई। इसके बाद अन्य आरोपियों ने लोहे की रॉड और फरसे से हमला बोल दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से अभिनय को 17-18 टांके आए। भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित का आरोप है कि घटना की जानकारी थाने में देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उसने वरिष्ठ अधिकारियों से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलते ही पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। संबंधित हलका इंचार्ज को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article