28.1 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

07 सितम्बर को वृन्दावन बाँके बिहारी जी मंदिर में दर्शन का विशेष समय, श्रद्धालु पहले से करें यात्रा की तैयारी

Must read

अनुराग तिवारी

वृदांवन (मथुरा): ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी (Banke Bihari Ji) महाराज का मंदिर Vrindavan (मथुरा) देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। जनमाष्टमी के बाद हर वर्ष यहां लाखों की संख्या में भक्तगण उमड़ते हैं, जिससे भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था की विशेष चुनौती रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए 07 सितम्बर 2025 को मंदिर प्रबंधन समिति ने दर्शन व्यवस्था में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इस दिन ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी मंदिर केवल दो सेवाओं—राजभोग सेवा और शयनभोग सेवा—के दौरान ही श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा।

मंदिर के अन्य समय पर दर्शन संभव नहीं होंगे। समिति ने देशभर के श्रद्धालुओं से विशेष अपील की है कि वे अपनी यात्रा और कार्यक्रम की योजना पहले से बनाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे ठाकुर जी के दर्शन का लाभ सही समय पर प्राप्त कर सकें। जनमाष्टमी के बाद ब्रजभूमि में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है। मंदिर प्रशासन ने कहा है कि भक्तों से अपेक्षा की जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले मंदिर परिसर पहुंचें और अनुशासन का पालन करते हुए शांति से दर्शन करें।

वृन्दावन नगर में यातायात दबाव को देखते हुए श्रद्धालुओं को निजी वाहन की बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और पार्किंग स्थलों का ही प्रयोग करने की सलाह दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तथा स्वयंसेवकों की तैनाती रहेगी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की धक्का-मुक्की या अव्यवस्था से बचने की भी सलाह दी गई है। ठाकुर बाँके बिहारी जी महाराज की दिव्य छवि का दर्शन हर भक्त का परम सौभाग्य माना जाता है और मंदिर प्रबंधन की यह व्यवस्था इसी उद्देश्य से की गई है कि हर कोई भक्त सुरक्षित, सहज और शांत वातावरण में ठाकुर जी के चरणों में नतमस्तक हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article