34.3 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सीपीवीएन में कार्यक्रम , शिक्षकों को बताया समाज की सच्ची धरोहर

Must read

फर्रुखाबाद: सीपी इंटरनेशनल स्कूल (CP International School) में शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) की पूर्व संध्या पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीपी विद्यालय समूह की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल को बुके भेंट कर सम्मानित किया।

इसके बाद कई शिक्षकों ने कविता पाठ कर अपने-अपने गुरुजनों को याद किया। छात्रों ने नाटक, नृत्य, भाषण तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा बैज आदि लगाकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे समारोह का उत्साह और अधिक बढ़ गया।

निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि “शिक्षक समाज की सच्ची धरोहर होते हैं, जो विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण कर राष्ट्र को मजबूत आधार प्रदान करते हैं।” मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों का श्रेय शिक्षकों की मेहनत और समर्पण को जाता है। उनकी निष्ठा ही विद्यार्थियों को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाती है।”

उपनिदेशक अंजू राजे ने कहा कि “शिक्षण केवल पेशा नहीं, बल्कि यह समाज सेवा का एक श्रेष्ठ साधन है, जो विद्यार्थियों के जीवन में सही दिशा और प्रेरणा का संचार करता है।प्रधानाचार्यसंजय बिष्ट ने सभी को शिक्षक दिवस की सभी को धन्यवाद दिया प्रबंधन, शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन कविता पांडे ने किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article