मोहम्मदाबाद|थाना क्षेत्र के ग्राम कुसज्जापुर निवासी प्रेमचंद जाटव के पुत्र नितिन ने मुकदमा पंजीकृत करवाया है कि दिनांक 3 सितंबर 2025 को 8:00 बजे अपने घर के बाहर खड़ा था तभी पुरानी रंजिश के चलते विक्रम पुत्र वीरेंद्र, श्याम सुंदर पुत्र तोताराम व मनजीत पुत्र शोभरन सिंह निवासीगढ़ उपरोक्त ने गाली गलौज शुरू कर दिया जब प्रार्थी ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगों ने लात घूस लाठी डंडे से मारपीट कर दी तथा फावड़े से हमला करने पर प्रार्थी के दाहिने हाथ में गंभीर चोटें हैं।
थाना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में पीड़ित का प्राथमिक उपचार कराया।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा संबंधित घटना क्षेत्र के हलका इंचार्ज अरविंद अवस्थी को जांच देकर कार्रवाई के निर्देश दिए।