28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बड़ी बैठक और कार्यशाला का ऐलान, प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा देंगे मार्गदर्शन

Must read

नई दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सांसदों के लिए तीन दिवसीय संसदीय दल की बैठक और कार्यशाला आयोजित करने का ऐलान किया है। यह कार्यक्रम 06 से 08 सितंबर तक दिल्ली में होगा। इसमें पार्टी के सभी सांसदों को शामिल होने के लिए विशेष निमंत्रण भेजा गया है।

06 सितंबर (शाम 7:00 बजे):

संसदीय दल की इस कार्यशाला की औपचारिक शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निवास पर रात्रिभोज के साथ होगी। इस अवसर पर सभी सांसद एक साथ जुटेंगे और आगामी एजेंडे पर प्रारंभिक विचार साझा किए जाएंगे।

07-08 सितंबर:

दो दिनों तक सांसदों की विशेष कार्यशाला (Workshop) आयोजित होगी। इस दौरान सांसदों को संसदीय कार्यों में अधिक प्रभावी योगदान देने, जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने, आगामी चुनावों की रणनीति और संगठनात्मक मजबूती जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यशाला में वरिष्ठ नेताओं और विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी।

08 सितंबर (शाम):

कार्यशाला के समापन पर सभी सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर रात्रिभोज हेतु आमंत्रित किया गया है। यह अवसर सांसदों को सीधे प्रधानमंत्री से संवाद का मौका देगा और साथ ही पार्टी की आगामी योजनाओं पर चर्चा भी होगी।

भाजपा समय-समय पर अपने सांसदों और विधायकों के लिए ऐसी कार्यशालाएँ आयोजित करती रही है। इसका उद्देश्य उन्हें संसद के भीतर और बाहर अपने दायित्वों को और बेहतर ढंग से निभाने के लिए प्रशिक्षित और जागरूक करना है।

कार्यशाला में सांसदों को जनसंपर्क, सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग, सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने और विपक्ष के सवालों का मजबूती से जवाब देने पर भी प्रशिक्षित किया जाएगा।

पार्टी का फोकस 2029 के लोकसभा चुनाव और आने वाले राज्य विधानसभा चुनावों पर भी हो सकता

इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन रहेगा। उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी सांसदों को जनता से सीधा जुड़ाव बनाने और केंद्र सरकार की नीतियों को गांव-गांव तक पहुँचाने के लिए स्पष्ट दिशा देंगे।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कार्यशाला न केवल संगठनात्मक मजबूती बल्कि सांसदों के बीच टीम भावना को और मजबूत करने का भी प्रयास है। जे.पी. नड्डा और मोदी दोनों का सांसदों के साथ रात्रिभोज पर मिलना एक सकारात्मक और पारिवारिक माहौल बनाने का प्रतीक है।

भाजपा चाहती है कि उसके सांसद जनता के बीच और सक्रिय हों और विपक्ष के हर आरोप का तथ्यों के साथ जवाब दें।

भाजपा की यह तीन दिवसीय बैठक और कार्यशाला पार्टी की आंतरिक मजबूती और रणनीतिक तैयारियों का हिस्सा है। 06 सितंबर को जे.पी. नड्डा के आवास पर रात्रिभोज से इसकी शुरुआत होगी और 08 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर रात्रिभोज के साथ इसका समापन होगा।

यह कार्यशाला सांसदों को पार्टी के मिशन और विज़न से जोड़ने के साथ-साथ आने वाले वर्षों की राजनीतिक दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article