सम्पूर्णानगर- खीरी। थाना क्षेत्र के बमनगर सेमरी चौराहा के समीप मलकीत सिंह के आवास पर पी,डी,ए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पलिया विधानसभा अध्यक्ष जावेद अख्तर की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में महिला व पुरषो ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस दौरान पलिया विधानसभा मीडिया प्रभारी रिज़वान खाँन,पलिया विधानसभा महासचिव गुरजीत सिंह,ब्लाक अध्यक्ष बिन्नी सिंह,पूर्व चेयरमैन सईद अहमद,पूर्व प्रधान अब्दुलवहाब,आरिफ खाँन, नदीम,मूलचंद्र,महतम,अमित ठाकुर,सुखविंदर सिंह,निर्मला देवी,आदि लोग उपस्थित रहे।