नई दिल्ली
केंद्र सरकार की ओर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में तर्कसंगत बदलाव करने की घोषणा का असर गुरुवार को शेयर बाजार पर साफ तौर पर दिखाई दिया। निवेशकों की धारणा में जबरदस्त सुधार हुआ और बाजार में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला। दिवाली से पहले बाजार में मजबूती लौटने की उम्मीद और पुख्ता हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर की देर रात जीएसटी दरों में किए गए सुधार की घोषणा की थी, जिसका सीधा असर गुरुवार सुबह से ही बाजार पर दिखा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 888.96 अंक की बड़ी उछाल के साथ 81,456.67 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 265.7 अंक चढ़कर 24,980.75 पर आ गया। इस तेजी ने निवेशकों को नया भरोसा दिया और बाजार में उत्साह का माहौल बना। दूसरी ओर विदेशी मुद्रा बाजार में भी भारतीय रुपया मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 87.85 पर पहुंच गया, जिससे आयातकों और घरेलू अर्थव्यवस्था को राहत मिली।
जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी.के. विजयकुमार ने कहा कि सरकार का यह कदम ऐतिहासिक सुधार साबित हो सकता है। उनके अनुसार, जीएसटी दरों में किए गए बदलाव उम्मीद से कहीं बेहतर हैं और इससे न केवल निवेशकों बल्कि विभिन्न उद्योग क्षेत्रों को प्रत्यक्ष लाभ मिलने की संभावना है। खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट और उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।
विश्लेषकों का मानना है कि यह सुधार अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करेगा और बाजार में निवेश को प्रोत्साहित करेगा। त्योहारी सीजन से पहले निवेशकों में विश्वास बढ़ा है और घरेलू उपभोग में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। दिवाली से पहले आई इस तेजी ने बाजार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की संभावना जता दी है।