26 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

दिल्ली के अलीपुर में NH-44 फ्लाईओवर धंसा: ऑटो गड्ढे में गिरा, चालक घायल, ट्रैफिक डायवर्ट

Must read

नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-44 पर बने फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय सड़क से गुजर रहा एक ऑटो रिक्शा गहरे गड्ढे में फंसा।
ऑटो चालक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, चालक की हालत स्थिर है, लेकिन फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है
हादसे के बाद इलाके में लंबा जाम लगने लगा। मौके पर पहुंची दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी किया और वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और फिलहाल इस हिस्से को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
फ्लाईओवर का हिस्सा धंसने की जानकारी फैलते ही आसपास के स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। कई लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे सड़क की हालत खराब हो रही थी। अब इस हादसे ने लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीडब्ल्यूडी और संबंधित एजेंसियों ने मौके का निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने कहा है कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच कराई जाएगी। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि सड़क के नीचे से मिट्टी धंसने या लगातार दबाव की वजह से यह हिस्सा कमजोर हुआ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article