लखनऊ: राजधानी Lucknow पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को IAS अधिकारी बताने वाले एक फर्जी अफसर को गिरफ्तार (arrested) किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है। Wazirganj police ने उसे कारगिल शहीद पार्क के पास चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति महंगी गाड़ी से उतरकर अधिकारियों पर रौब झाड़ने लगा। उसने खुद को IAS अफसर बताते हुए पुलिस को धमकाने की कोशिश की। शक होने पर पुलिस ने जब उसकी पहचान और कागजात की गहन जांच की, तो बड़ा खुलासा हुआ। आरोपी के पास से कोई भी वैध पहचान पत्र नहीं मिला, बल्कि उसने जो पास और दस्तावेज दिखाए वे फर्जी पाए गए।
पुलिस ने जब उसकी गाड़ियों की तलाशी ली तो डिफेंडर, फॉर्च्यूनर, इनोवा समेत कुल 6 लग्जरी वाहन बरामद हुए। इनमें लगे VIP पास और स्टिकर भी फर्जी निकले। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सौरभ त्रिपाठी कई प्रदेशों के अलग-अलग जिलों में अपने को IAS अधिकारी बताकर ठगी कर चुका है।
लखनऊ पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से लोगों को झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ रहा था। अब तक उसने कितने लोगों को शिकार बनाया है और उसके नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। बरामद गाड़ियों की भी जांच की जा रही है कि वे चोरी की हैं या फिर किसी अन्य माध्यम से हासिल की गईं। वजीरगंज थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस ठग के अन्य कारनामों से भी पर्दा उठेगा।