यूथ इंडिया संवाददाता
लखीमपुर खीरी: गणेश उत्सव (Ganesh festival) पर सात दिन सुबह शाम आरती करने के पश्चात भगवान गणेश का विसर्जन कर आठवें दिन भंडारे का आयोजन किया गया है।
पसगवां ब्लॉक के कस्बा जंगबहादुरगंज निवासी राकेश सोनी(हरिओम डीजे) ने गणेश उत्सव पर तीसरी बार अपने घर के मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भगवान गणेश को स्थापित कर सात दिन सुबह शाम आरती की गई।
जिसमें सैकड़ों भक्त प्रतिदिन शामिल होते रहे है।जिसके पश्चात भक्ति भाव,हर्षौल्लास व गाजे बाजे के साथ उत्तरवाहिनी आदि गंगा गोमती बढ़िया घाट में गणेश भगवान का श्रद्धापूर्वक विसर्जन कर आठवें दिन भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कस्बा वासियों सहित अन्य भक्तों ने पुड़ी सब्जी,हलवा का प्रसाद ग्रहण कर खूब आनंद लिया है।