नोडल अधिकारियों को दिए विस्तृत निर्देश, पोर्टल व रजिस्टर पर समय पर जानकारी दर्ज करने पर जोर
फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार Fatehgarh में गौवंश आश्रय स्थलों के नोडल अधिकारियों के साथ गौवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी सूचनाएं 35 बिंदु के नए फार्मेट पर उपलब्ध कराएँ और सभी निरीक्षण आख्या पोर्टल पर दर्ज करें। इसके साथ ही मृत गौवंश की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने और शासनादेश के अनुसार सभी 06 रजिस्टर में जानकारी प्रविष्ट करने पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी गौशालाओं में हरे चारे की बुआई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि आई0जी0आर0एस0 शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाए और ई-ऑफिस पर प्रतिदिन लॉगिन कर कार्यवाही दर्ज करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी और सभी गौशालाओं के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।


