फर्रुखाबाद: मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. अवनींद्र कुमार (doctor) नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर अक औचक निरीक्षण किया| जिसमे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी सिंह अनुपस्थित पाये गये| उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
सीएमओ को सीएचसी परिसर में जगह-जगह बरसात का पानी भरा मिला, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की| उन्होंने तत्काल एंटी लार्वा का छिड़काव करानें के निर्देश दिये| महिला प्रसब केंद्र में प्रसुताओं की प्रसब के उपरांत 24 घंटे के अंदर छुट्टी करने का आरोप लगाया गया| दो स्टाफ नर्स पर पैसे लेने का आरोप लगा है| सीएमओ ने तत्काल ही जवाब-तलब किया है।
राजेपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर प्रमित राजपूत आदि मौके पर मौजूद रहे| सीएमओ ने बताया कि अनुपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है| दो नर्सो पर पैसे लेनें का आरोप भी लगा है| जाँच करायी जा रही है|


