जहानगंज/ फर्रुखाबाद: आलूपुर निवासी और पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, भाजपा नेता (BJP leader) Shailendra Rajput के साथ बुधबार को उनके ही पड़ोसियों द्वारा मारपीट और अभद्रता की गई।
मामला दुग्ध मंत्री धर्मपाल सिंह के करीबी माने जाने वाले शैलेंद्र राजपूत के साथ उस समय हुआ जब वे मीना बाजार स्थित राजपूत मेडिकल स्टोर पर मुकेश राजपूत से बाइक बदलने गए थे।वहीं मौजूद पड़ोसी राम लखन और लख्मीचंद ने अचानक उन्हें मां-बहन की भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की।
पीड़ित भाजपा नेता ने इस घटना की शिकायत थाना अध्यक्ष राजेश राय से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मेडिकल परीक्षण कराया और संबंधित धाराओं में एनसीआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।