34.3 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

सीएमओ के औचक निरीक्षण मे बाल रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित

Must read

फर्रुखाबाद: मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने बुधबार दोपहर करीब 1 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर का आकस्मिक निरीक्षण (surprise inspection) किया। निरीक्षण के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी सिंह अनुपस्थित पाए गए, हालांकि उनके रजिस्टर में दस्तक दर्ज थी।

इस पर सीएमओ ने डॉक्टर एसपी सिंह को लेटर जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमित राजपूत को सख्त निर्देश दिए कि वे पूरे समय सीएचसी में रहकर मरीजों की देखभाल सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान लेबर वार्ड में दो प्रसूताओं को 48 घंटे पूरे होने से पहले ही छुट्टी देने पर आपत्ति जताते हुए।

सीएमओ ने साफ कहा कि प्रसूताएं कम से कम 48 घंटे तक अस्पताल में एडमिट रहेंगी।परिसर में जलभराव की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाकर दवा वितरण सुनिश्चित करने और आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के भी निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिए।सीएमओ के औचक निरीक्षण मे बाल रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article