27.4 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

ट्रैफिक पुलिस की बड़ी सफलता: चंडीगढ़ से आ रही अवैध शराब की खेप एक्सप्रेसवे पर पकड़ी*

Must read

 

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ से लाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया। पुलिस ने इस कार्रवाई को लखनऊ–आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर अंजाम दिया। पकड़ी गई खेप एक पिकअप वाहन में छिपाकर लाई जा रही थी।

कैसे पकड़ी गई शराब?

जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान के तहत एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध पिकअप को रोका गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में चंडीगढ़ निर्मित शराब की पेटियां बरामद हुईं। वाहन चालक से पूछताछ की गई लेकिन वह शराब के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पिकअप से सैकड़ों पेटी अवैध शराब बरामद की गई।
पकड़ी गई शराब का अनुमानित मूल्य लाखों रुपये बताया जा रहा है।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी आबकारी विभाग को भी दे दी गई है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

पुलिस का बयान

लखनऊ ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एक्सप्रेसवे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है क्योंकि कई बार शराब तस्कर हाईवे का इस्तेमाल करके बड़े शहरों में खेप पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

इस कार्रवाई को पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी का परिणाम माना जा रहा है। इससे साफ है कि लखनऊ पुलिस शराब तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त रवैया अपना रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article