28.1 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा कार ट्रक से टकराई, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Must read

अमेठी। बुधवार सुबह अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को दहला दिया। तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी मच गई।
हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया था और तीनों शव अंदर ही फंसे रह गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को निकालने के लिए क्रेन और गैस कटर की मदद लेनी पड़ी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी है। जान गंवाने वालों में शामिल हैं:

अर्पित विश्वकर्मा (पुत्र बसंत लाल), निवासी कानपुर नगर

विमल पांडेय (पुत्र रामसुंदर), निवासी लखनऊ

विनय दुबे, जिनका पता अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के कारण कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी, लेकिन वाहनों को हटाने के बाद यातायात सामान्य कर दिया गया।

हादसों की बढ़ती रफ्तार

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। तेज रफ्तार, लापरवाही और नियमों की अनदेखी इन दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजह बन रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। पुलिस और सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ लगातार यह अपील करते हैं कि वाहन चालक स्पीड लिमिट का पालन करें और पूरी सतर्कता से ड्राइविंग करें।
हादसा फिर एक बार यह चेतावनी देता है कि सड़क पर लापरवाही का नतीजा मौत भी हो सकता है। तीन परिवारों के चिराग बुझ गए और एक्सप्रेसवे की तेज रफ्तार ने तीन जिंदगियां छीन लीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article