रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में LLB कोर्स की मान्यता विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “मान्यता नवीनीकृत न होना छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। सरकार छात्रों के साथ अन्याय किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।”
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मंत्री उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि आखिर मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया में चूक कैसे हुई और इसमें कौन–कौन अधिकारी व जिम्मेदार लापरवाह रहे।
मंत्री ने चेतावनी दी कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सीधे छात्रों के भविष्य से जुड़ा है और किसी भी लापरवाही को माफ नहीं किया जाएगा।
मान्यता विवाद के कारण सैकड़ों छात्र असमंजस और तनाव में हैं। LLB की डिग्री मान्यता न मिलने से न तो उनकी पढ़ाई का मूल्य रह जाएगा और न ही भविष्य में वे प्रतियोगी परीक्षाओं या कानूनी पेशे में कदम रख पाएंगे। छात्र लगातार विरोध दर्ज कर रहे हैं और सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं।
सरकार का आश्वासन
मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि छात्रों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार वैकल्पिक व्यवस्था और समाधान पर भी काम कर रही है ताकि किसी भी स्थिति में छात्रों का शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रहे।