उद्योग-अकादमिक जुड़ाव से उत्तर प्रदेश को नई दिशा मिलने की उम्मीद
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को IIT कानपुर में आयोजित ‘समन्वय’ उद्योग-अकादमिक जुड़ाव कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत और उद्योग जगत के बीच गहरा तालमेल बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए IIT कानपुर को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “बदलता हुआ भारत आज फिर से दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। आने वाले दो वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।”
उन्होंने आई आई टी कानपुर की ऐतिहासिक भूमिका का भी उल्लेख किया। सीएम योगी ने कहा कि देश का पहला कंप्यूटर IIT कानपुर ने दिया था और आज यह संस्थान क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में भी कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में हुए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि इन सुधारों के बेहतरीन परिणाम आज सामने हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अब देश की नंबर 2 अर्थव्यवस्था बन चुका है और उद्योग-अकादमिक साझेदारी से आने वाले वर्षों में प्रदेश को और मजबूती मिलेगी।
‘समन्वय’ कार्यक्रम को प्रदेश की नई उद्योग और शिक्षा नीति में मील का पत्थर माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे छात्रों को रोजगार और स्टार्टअप की बेहतर संभावनाएँ मिलेंगी, वहीं उद्योग जगत को प्रशिक्षित व दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध होगा।