गोंडा: जनपद गोंडा के कोतवाली करनैलगंज (Kotwali Karnailganj) अंतर्गत परसा गोड़री के पास मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में पड़ोस के गांव गुरु प्रसाद पुरवा की रहने वाली वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत (death) हो गई। बताया जाता है कि दुर्घटना के समय सुबह करीब 6:00 बजे परसा गोड़री क्षेत्र के गुरु पुरवा निवासी मायावती उम्र करीब 60 वर्ष पत्नी भगवती प्रसाद सुबह हनुमान मंदिर में पूजा करने गई थी।
पूजा करके घर वापस लौटते समय मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,हादसे में मौके पर ही मायावती की मौत हो गई , वहीं वाहन फरार हो गया।आसपास लोगों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस को सूचित किया गया जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अन्य जांच पड़ताल कर रही है, तथा बताया कि मृतका का पति चंडीगढ़ के एक मंदिर में पूजा पाठ का काम करता है। और बच्चे भी रोजी-रोटी के चक्कर में बाहर रहते हैं।