29.9 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

25 लाख रुपये लेकर खेत का बैनामा नहीं किया, सात लोगों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

Must read

कमालगंज: कस्बा गांधी नगर निवासी अखिल गुप्ता ने सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी (fraud) का मामला दर्ज (case filed) कराया है। अखिल गुप्ता ने बताया कि उनकी कस्बे की मंडी में अमित ट्रेडिंग कंपनी नाम से आढ़त है, जहां से उनकी जान-पहचान गांव मिर्जा नगला निवासी रामभरोसे, सुखलाल, शंभुदयाल, रक्षपाल, भूरेलाल, हरिओम और हरदेवी से हो गई थी।

मई 2015 में रामभरोसे ने अपने परिजनों की जमीन बेचने की बात कहते हुए 25 लाख रुपये की जरूरत बताई। अखिल गुप्ता ने सौदा तय कर रुपये तीन किश्तों में दिए—11 मई को छह लाख, 6 जुलाई को 11 लाख और 3 अक्टूबर को आठ लाख रुपये नगद। तहसील में इसकी रसीद भी बनाई गई और स्टाम्प पेपर पर नोटरी सत्यापन कराया गया।

आरोप है कि रुपये लेने के बाद आरोपियों की नीयत बदल गई और उन्होंने खेत का बैनामा करने से इनकार कर दिया। 8 फरवरी 2016 को पंचायत बुलाई गई, तो आरोपियों ने उसे दूसरे की जमीन अपनी बताकर दिखा दी, जबकि वह जमीन वह पहले ही खरीद चुका था।

इसके बाद लगातार रुपये लौटाने या बैनामा करने की मांग पर आरोपी टालमटोल करने लगे। 11 जून 2025 को अखिल गुप्ता अपने साथियों निहाल और समरपाल के साथ आरोपियों के घर पहुंचे तो उन्हें गाली-गलौज कर धमकाया गया। वहीं 7 अगस्त को रेलवे स्टेशन के पास भी आरोपियों ने उन्हें घेरकर जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर आखिरकार थाने में मामला दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article