यूथ इंडिया समाचार
फर्रुखाबाद। लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह जिले के कई इलाकों में स्कूली बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे। जगह-जगह पानी भरने और कीचड़ होने से बच्चों को पैदल चलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
माता-पिता का कहना है कि बरसात के मौसम में जब सडक़ें लबालब पानी से भर गई हैं और जगह-जगह गड्ढों में कीचड़ है, ऐसे हालात में बच्चों को स्कूल भेजना उनकी सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हो सकता है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसाती दिनों में बच्चों को बिना वजह की परेशानी से बचाने के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाए।ग्रामीण क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई छोटे बच्चे बारिश में छाता और बरसाती के बावजूद भीगते हुए स्कूल पहुंचे।
कुछ जगहों पर पानी भरने से परिवहन सेवाएं भी प्रभावित रहीं, जिससे अभिभावकों को बच्चों को खुद स्कूल छोडऩे जाना पड़ा।लोगों का कहना है कि बारिश थमने तक स्कूलों में छुट्टी घोषित करना ही उचित होगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई के साथ उनकी सेहत और सुरक्षा भी सुरक्षित रह सके।