फर्रुखाबाद
पंचायत चुनाव की आहट मिलते ही गांव गांव में प्रत्याशियों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इस बार प्रत्याशियों का खास फोकस मतदाता सूची पर है और इसी कड़ी में तहसील सदर का एक कर्मचारी वोट काटने और जोड़ने का ठेकेदार बनने की फिराक में है।
सूत्रों का कहना है कि इस कर्मचारी ने अभी से ही प्रत्याशियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और चुनावी खेल में अवैध वसूली करने की पूरी तैयारी कर चुका है। पिछले पंचायत चुनाव में भी इसी कर्मचारी ने जमकर रुपया ऐंठा था। कई लोगों से हजारों रुपये वसूले गए, लेकिन उनका काम आखिर तक अधूरा ही रह गया। उस समय भी लोग ठगे गए और कर्मचारी सभी पक्षों से पैसा लेकर मजे करता रहा।अबकी बार भी इस कर्मचारी की नीयत वैसी ही दिख रही है। गांवों में चर्चा है कि यह कर्मचारी हर पक्ष से रुपया वसूलकर दोनों तरफ खेल खेलने की तैयारी में है। पिछले चुनाव से ठगे गए लोग इस बार चुप बैठने को तैयार नहीं हैं। कई लोग एंटी करप्शन टीम के संपर्क में हैं और जैसे ही गड़बड़ी शुरू होगी, शिकायत दर्ज कराने का मन बना चुके हैं।