गोला गोकर्णनाथ-खीरी: पूर्व प्रवक्ता (former spokesperson) रसायन विज्ञान स्वर्गीय श्री पुत्तू लाल वर्मा (Puttu Lal Verma) की पुण्य स्मृति में कृषक समाज इंटर कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रवींद्र नाथ ने घोषणा की कि कॉलेज में रसायन विज्ञान कक्षा 12 सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को ₹2100 की प्रोत्साहन राशि विद्यालय के वार्षिक उत्सव में प्रदान की जाएगी। तथा कक्षा 11 के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को ₹1100 प्रदान किए जाएंगे l
इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) विषय की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दीं, जिससे छात्रों को पढ़ाई में प्रेरणा मिली। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने विद्यालय के दिनों के बारे में छात्रों को बताया इसके साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र में सम्मानित छे प्रकार के गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बारे में बताया l वहीं कॉलेज के केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष अशोक वर्मा ने विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान के कुछ प्रमुख तथ्यों से अवगत कराया l
मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज वह अन्य अध्यापक मौजूद रहे l कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. रविंद्र नाथ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


