लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। बीते रविवार को Chinhat इलाके के सतरिख रोड स्थित मेसर्स इंस्टा कार्ट प्राइवेट लिमिटेड के डिलीवरी हब से करीब 17 लाख की कीमत के Mobiles चोरी हुए है। मोबाइल के साथ पार्सल चोरी की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को चिनहट इलाके के सतरिख रोड स्थित मेसर्स इंस्टा कार्ट प्राइवेट लिमिटेड के डिलीवरी हब में सीसीटीवी कैमरे बंद कर के इस वारदात को अंजाम दिया गया है। डिलीवरी हब से करीब 17 लाख की कीमत के मोबाईल और परसल चोरी हुए है। चिनहट थाने में कंपनी के प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता शैलेश गौड़ ने ऑनलाइन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डिलीवरी से जुड़ी इस कंपनी में काम करने वाले हब इंचार्ज आदर्श कोस्टा पर आरोप लगा है। उनका आरोप है कि आदर्श कोस्टा निवासी विराज खंड 4 ने कार्य अवधि के दौरान सुनियोजित तरीके से हब में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद किए और अलग-अलग तिथियों में कुल 17 मोबाइल फोन और अन्य कीमती पार्सल चुराए। हब से बाहर जाने की फुटेज भी मौजूद हैं। एसआई सुशील कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है।