लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्राथमिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग ने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों को ई-मेल पर लिंक भेजा गया है, वहीं Admit card आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।
PET-2025 परीक्षा आगामी 6 और 7 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए राज्य के 48 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
आयोग ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा दिवस से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दर्ज विवरण को ध्यानपूर्वक जांच लें। साथ ही परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने और कोविड-19 समेत अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी हिदायत दी गई है।