फर्रुखाबाद: नगर में चल रहे गणेश महोत्सव (Ganesh festival) में मंगलवार को प्रसाद वितरण (distribution of Prasad) व भंडारों की धूम रही। जगह-जगह पर हवन पूजन किया गया दोपहर में कथा हुई इसके बाद स्थापना स्थल पर भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बताते चलें कि यह गणेश भगवान के आगमन का छतवान दिन था सातवें दिन मूर्ति विसर्जन का दूसरा दिन होगा जिसमें बड़ी तादाद में विसर्जन किया जाएगा विसर्जन की पूर्व संध्या पर स्थापना स्थलों पर भंडारे किए जाते हैं उसी क्रम में शहर भर में पूरे दिन का भंडारों को धूम मची रही। नगर के इस्माइल गंज सानी में पूर्व सभासद स्व. रामलाल शर्मा वाली में स्थापित गणेश प्रतिमा की आरती की गयी व प्रसाद वितरण हुआ।
यहीं पर मनकामेश्वर मंदिर में प्रसाद वितरण हुआ। जिसमें अंशु विकास बंटू सौरव आज का पूरा सहयोग रहा दिनेश राजपूत के यहां रखी गई प्रतिमा का पूजन किया गया वेद प्रकाश नेता रतनलाल सौरव राजपूत आदि का विशेष सहयोग रहा। सेठ वाली गली , कटरा, रेलवे रोड ओम् सांई राम मंदिर समेत दर्जनों स्थानों स्थानों पर गणेश पूजा की धधूम रही।