26.4 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

UPSSSC PET परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए आसान सुविधा की मांग, समाजवादी पार्टी का बड़ा बयान

Must read

सहूलियत के अभाव पर उठाया सवाल, केंद्रों की दूरी और शुल्क पर चिंता जताई

लखनऊ: Samajwadi Party के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 6-7 सितंबर को आयोजित होने वाली PET exam को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। काका ने कहा कि सरकार ने अभ्यर्थियों को इतने दूर-दूर के परीक्षा केंद्र दिए हैं कि एक-एक अभ्यर्थी को अपने क्षेत्र के दूसरे छोर पर परीक्षा देने भेजा जा रहा है।

काका ने बताया कि पिछले 8 सालों में आयोग में कोई भर्ती नहीं हुई है और 2017 की भर्ती के परिणाम अभी तक रुके हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए कदम क्यों नहीं उठा रही, जबकि विज्ञापनों पर 17,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मनोज सिंह काका ने केंद्र सरकार की तुलना करते हुए कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री सऊदी अरब जाते हैं, वहां 11 घंटे में रिपोर्ट और 11 करोड़ रुपये का होटल बिल सामने आता है, लेकिन यूपी के गरीब और मजदूर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि सभी अभ्यर्थियों के बस और रेलवे शुल्क फ्री किए जाएं। दूर के परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले किसी भी अभ्यर्थी से कोई शुल्क न लिया जाए। काका ने कहा, “जो सरकार अपने विज्ञापनों पर इतना पैसा खर्च करती है, उसे छोटे परिवारों और किसान-मजदूर अभ्यर्थियों को क्यों लूटना चाहिए।” समाजवादी पार्टी की ओर से UPSSSC से अपील की गई है कि सभी शुल्क मुक्त किए जाएं और अभ्यर्थियों की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article