27 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

डीएम से डिग्री कॉलेज की जमीन को ग्राम पंचायत को वापस करने की मांग

Must read

सिंगाही खीरी: ग्राम पंचायत सिंगहा कला में करीब साढ़े आठ एकड़ जमीन पर आज तक शुरू नही हुआ degree college का निर्माण जबकि न्यायालय ने 2012 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय क्रेन ग्रोवर्स महाविद्यालय समिति (college committee) को डिग्री कॉलेज बनाने के लिए आदेश दिया था। आदेश के बाद भी यह तराई का इलाका बच्चों के उच्च शिक्षा से आज भी वंचित है, जिसको लेकर महाविद्यालय के निर्माण के लिए ग्राम सिंगहा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में सरजू सहकारी मिल लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह बब्बू की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित व सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

जिसमें ग्यारह सदस्यी प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर डिग्री कॉलेज की प्रस्तावित जमीन को ग्राम पंचायत को वापस कराने की मांग करेंगे। बताते चले कि ग्राम पंचायत सिंगहा कला में सन 1980 ई.में सरजू सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के उपाध्यक्ष स्व.प्रीतम सिंह दुग्गा की अध्यक्षता में सरजू किसान महाविद्यालय के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ था और ग्राम पंचायत में करीब साढ़े आठ एकड़ जमीन महाविद्यालय समिति को प्रस्तावित की थी और सरजू महाविद्यालय के नाम से बेलरायां चीनी मिल में किसानों से डिग्री कालेज के निर्माण के लिए दस पैसे की किसानों से प्रति कुंतल के हिसाब से की गई।

कटौती से करोणों रुपया एकत्रित हुआ था तत्कालीन जिलाधिकारी विजय शंकर पांडेय ने शिलान्यास की तिथि घोषित कर पत्थर भी लग गया था लेकिन उनका स्थानांतरण होने के बाद शिलान्यास नही हो सका। पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष क्रेन गोवर्ष महाविद्यालय के नाम दूसरी समिति बनाकर तत्कालीन प्रधान दुर्गा प्रसाद से प्रस्ताव कर लिया और मामला न्यायालय में विचाराधीन हो गया और डिग्री कॉलेज का निर्माण अधर में लटक गया। सरजू किसान महाविद्यालय के उपाध्यक्ष के स्वर्गवास के बाद दोनों समितियां सन 2011 में समझौता होकर डिग्री कॉलेज बनाने का एकपक्षीय आदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रेन गोवर्स महाविद्यालय के नाम हो गया।

लेकिन किसानों से कटौती किये गये पैसे का खुर्द बुर्द हो जाने के बाद जब धन समिति को नहीं मिला तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रेन गोवर्स महाविद्यालय समिति ने डिग्री कॉलेज निर्माण से अपने हांथ खड़े कर दिए। लेकिन कागजो में 2012 से अब तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रेन गोवर्ष महाविद्यालय के नाम से विद्यालय चल रहा है, जब विद्यालय चलने को लेकर ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने कॉलेज निर्माण के लिए सोमवार को बैठक कर आगे की रणनीति बनाई है और शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर भूमि वापस ग्राम पंचायत को दिलाने की मांग करेंगे।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय क्रेन गोवर्ष महाविद्यालय समिति के सदस्य सुनील बत्रा ने बताया जो धन किसानों से कटौती किया गया था वो धन समिति को न देकर चीनी मिल ने अपने मुताबिक धन का बन्दर बाट कर दिया समिति को पैसा न मिलने से डिग्री कालेज का निर्माण नही हो सका। बैठक में प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित, राम कैलाश सोनी, यशोदानंदन मिश्रा, संकटा प्रसाद मौर्य, दिनेश गुप्ता, ज्ञान प्रकाश शुक्ला सहित सैकड़ों ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article