फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर फर्रुखाबाद में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” (No helmet-no fuel) अभियान की शुरुआत की गई। सोमवार को यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार व उनकी टीम ने शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों (petrol pumps) पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया और बिना हेलमेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को ईंधन न देने की हिदायत दी।
अभियान के दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत व उनकी टीम भी सक्रिय रूप से मौजूद रही। टीम द्वारा पंप कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि कोई भी दोपहिया चालक बिना हेलमेट के आए तो उसे पेट्रोल न दिया जाए। अधिकारियों ने मौके पर लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में समझाया और बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जानें सिर पर चोट लगने से जाती हैं। हेलमेट पहनने से इन दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान हर माह चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें दुर्घटनाओं से बचाना है। एआरटीओ सुभाष राजपूत ने कहा, “यह एक जनहित का अभियान है। जब तक लोग स्वेच्छा से नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक सड़क सुरक्षा एक सपना ही बनी रहेगी। हेलमेट सिर्फ कानून नहीं, जीवन की सुरक्षा है।” अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सख्ती जरूर बरती जाएगी, लेकिन साथ ही लोगों को समझाकर जागरूक भी किया जाएगा ताकि वह स्वयं नियमों का पालन करें।