फर्रुखाबाद: ग्राम नगला हुसा में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब तेज बारिश के दौरान एक पक्के मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर (house collapsed) पड़ी। गनीमत रही कि हादसे के वक्त परिवार (family) मकान के अंदर नहीं बल्कि बाहर छप्पर के नीचे बैठा था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के संबंध में ग्राम निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामसागर ने बताया कि रविवार की देर शाम हो रही तेज बारिश के चलते वह अपने पूरे परिवार के साथ घर के बाहर छप्पर तले बैठे थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ उनके मकान की पक्की छत भरभरा कर गिर पड़ी।
छत गिरने से घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान मलबे के नीचे दब गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी पुत्री के विवाह के लिए जुटाया गया सामान – जिसमें आटा, चावल, बक्सा, अलमारी, कपड़े और पीतल के बर्तन शामिल थे – सब मलबे में दबकर नष्ट हो गया। धर्मेंद्र ने कहा, “अगर हम सब कमरे के अंदर होते, तो आज कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। भगवान की कृपा से हमारा परिवार सुरक्षित है, लेकिन बारिश और आसमानी आफत ने हमारा सब कुछ तबाह कर दिया।”
स्थानीय लोगों ने भी बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई पुराने और कच्चे मकानों की हालत खराब हो चुकी है। प्रशासन से आग्रह किया गया है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
ग्राम नगला हुसा और आसपास के क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई जगहों से जलभराव और कच्चे मकानों को नुकसान की खबरें आ रही हैं। पीड़ित धर्मेंद्र व ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवज़े और पुनर्वास की मांग की है। अभी तक प्रशासनिक टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी देखी गई।