फर्रूखाबाद: फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल (Federation of Vyapar Mandal) की बैठक में पदाधिकारियों ने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती देने की दिशा में एक और अहमद कदम उठाते हुये कादरीगेट (Kadri Gate) चौराहा संगठन के अध्यक्ष पद पर विश्वनाथ गुप्ता उर्फ दीपू को मनोनीत किया।
इसके साथ ही अमित दुवे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिलेश सिंह चौहान उपाध्यक्ष, विशुनदत्त मिश्रा उपाध्यक्ष, दीपक शुक्ला उपाध्यक्ष, सुप्रम गुप्ता (गोलू) कोषाध्यक्ष प्रदीप राठौर महामंत्री, अमन अवस्थी उर्फ शिवा संगठन मंत्री, अमन गुप्ता मंत्री, अखिलेश कुमार मिश्रा मंत्री, सिध्दॉत गुप्ता मंत्री, राजवीर गुप्ता को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी।सभी नये पदाधिकारियों ने सौपे गये पदोंकी पूर्ण जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने की शपथ ली।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज मिश्रा , अनूप गुप्ता वरि०महामंत्री, विमलेश मिश्रा-महामंत्री, संजीव वर्मा उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी, मनोज दीक्षित-मंत्री, गोपाल सिंह राठौर-मंत्री, शिखर गुप्ता-मंत्री के अलावा कादरीगेट चौराहा के आस-पास के अनेकों व्यापारी उपस्थित रहे तभा सभी ने कादरीगेट व्यापार मण्डल की नयी टीम को बधाई दी।