लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश कुमार वर्मा (MLA Rakesh Kumar Verma) ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर प्रयागराज-रायबरेली मार्ग (Prayagraj-Raebareli road) की तकनीकी जांच कराने की मांग की है।
विधायक का आरोप है कि इस मार्ग पर हर 100 मीटर पर पैच लगाए गए हैं, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। साथ ही कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे भी मौजूद हैं, जो आए दिन हादसों का कारण बन सकते हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क की नियमित मरम्मत की जा रही है। विधायक का पत्र मिलने के बाद इंजीनियरों की टीम मौके पर भेजी जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद ही जिम्मेदार ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी।