गठबंधन को लेकर तीखे बयान के बाद अब सीएम योगी को बताया अभिभावक और मार्गदर्शक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उनके तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं।
हाल ही में संजय निषाद ने गठबंधन को लेकर कड़ा रुख अपनाया था और कहा था कि “अगर भाजपा को लगता है कि सहयोगी दलों ने कोई लाभ नहीं पहुंचाया है, तो वह गठबंधन तोड़ दे।” उनके इस बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी थी।
लेकिन मुलाकात के बाद संजय निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना “अभिभावक और मार्गदर्शक” बताया।
यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश की राजनीति में सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है और भाजपा के सहयोगी दल समय-समय पर नाराजगी जता रहे हैं। ऐसे में संजय निषाद का बदला रुख भाजपा गठबंधन की मजबूती के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।