फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम कुरार में रविवार को आई तेज आंधी और बारिश ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। गांव के ही पशुपालक ने बारिश से बचाने के लिए अपनी 33 बकरियों को एक पेड़ के नीचे रोक दिया । अचानक गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली (lightning) उसी पेड़ पर गिर गई, जिससे सभी बकरियां मौके (goats died)पर ही मौत के मुंह में समा गईं।
इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातम का माहौल है। मृत बकरियों को देखकर परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि यह परिवार इन्हीं बकरियों पर निर्भर था और एक ही झटके में उनकी पूरी पूंजी खत्म हो गई। अनुमान है कि इस घटना से पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।