धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
कंपिल: क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर (Village Nizamuddinpur) में बनी पानी की टंकी पर लगे धार्मिक झंडे (religious flag) को युवकों ने साथियों संग मिलकर उतार दिया। ग्रामीणों में इसकी चर्चा फैल गई। इस दौरान झंडा जलाने की झूठी सूचना पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
निवासी चांद मियां ने ग्रामीणों संग थाने पहुंचकर ईदगाह पर लगे झंडे को उतारकर जलाने की शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने थाना प्रभारी संग घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस जांच में झंडा जलाने की बात निराधार पाई गई।
इस पर पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में चांद मियां व एक अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं टंकी पर झंडा उतारने के मामले में पांच नामजद आरोपितों— अभिषेक, सत्यम, सुखवीर उर्फ मल्लू (निजामुद्दीनपुर), अवनीश श्रीवास्तव, अभिषेक (कंपिल निवासी) व तीन अज्ञात पर मुकदमा कायम किया गया है। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।