निघासन खीरी: थाना निघासन क्षेत्र के झंडी चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत अदलाबाद में लगभग छह दशक से चली आ रही जमीनी खींचतान (land dispute) का आखिरकार पटाक्षेप हो गया। गेंदू पुत्र रामेश्वर और दुर्गेश पुत्र सवितादीन के बीच 18 बिस्वा भूमि को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा था। यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन था, लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा था।
गुरुवार को झंडी चौकी प्रभारी राजवीर सिंह के संज्ञान में यह विवाद आया। उन्होंने तत्काल ग्राम प्रधान रामगोपाल को बुलाकर दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाया। चौकी प्रभारी ने धैर्यपूर्वक दोनों परिवारों की बातों को सुना और उन्हें आपसी सहमति से विवाद खत्म करने के लिए प्रेरित किया। लंबी बातचीत और समझाइश के बाद आखिरकार दोनों पक्ष इस बात पर राजी हो गए कि विवादित 18 बिस्वा भूमि को बराबर-बराबर बांट लिया जाए।
चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने मौके पर ही लिखित सहमति बनवाकर 60 वर्षों पुराने विवाद का अंत कर दिया। इस फैसले से न केवल दोनों परिवारों में लंबे समय से चला आ रहा तनाव समाप्त हुआ, बल्कि गांव में भी शांति का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल को सराहते हुए कहा कि इतने पुराने विवाद का समाधान निष्पक्ष तरीके से करना वाकई सराहनीय कार्य है।