मैगलगंज खीरी: बीते शुक्रवार सुवह 10:00 बजे चड़रा के पास हुए सड़क हादसे (road accident) मे एक महिला कि मौत हो गयी है। जानकारी अनुसार जमुनिया शहवाज निवासी रंजन बाबू शुक्ला और उनकी पत्नी रजनी (65) अपने घर से सीतापुर चिकित्सक (Sitapur Doctor) के पास दबा लेने जा रहे थे, तभी तेज रफ़्तार आ रही वैगनआर कार ने रंजन शुक्ला कि मोटरसाइकिल मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिसमे रंजन बाबू और रजनी को गंभीर चोट आयी जिन्हे प्राथमिक चिकित्सा हेतु महोली अस्पताल भेजा गया जहाँ से हालात गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
ट्रामा सेंटर मे इलाज के दौरान रजनी कि मौत हो गयी, जबकि रंजन बाबू कि हालत गंभीर है जिन्हे लखनऊ स्थित विवेकानंद मे भर्ती कराया गया है। हलांकि जिस गाड़ी से हादशा हुआ था उस गाड़ी को महोली थाना क्षेत्र के रिछाही पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है और पुलिस जाँच मे जुटी हुई है। रजनी कि मौत कि खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया।