32.5 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

ग्राम पंचायत लखैया में गंदगी का अंबार, स्वच्छता मिशन की पोल खोलती तस्वीर

Must read

गोला गोकर्णनाथ-खीरी: Tehsil Gola क्षेत्र के विकासखंड बांकेगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत लखैया (Gram Panchayat Lakhaiya) में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गंदगी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। अब ग्राम में संक्रामक रोगों का भ बना हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बावजूद भी ग्राम पंचायत में सफाई की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। ग्राम पंचायत लखैया के सफाई कर्मचारी अनिल कुमार की लापरवाही के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अनिल कुमार के कभी-कभी न आने से सफाई कार्य ठप पड़ा रहता है, जिससे ग्राम पंचायत में मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण भ्रामक संक्रामक रोगों का फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। ग्राम पंचायत में सफाई न होने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और जल्द ही समाधान की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत लखैया में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं और सफाई कर्मचारी अनिल कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था नहीं सुधरती, तब तक उन्हें रोगग्रस्त जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article