फर्रुखाबाद: ब्लॉक कमालगंज के गांव नरायनपुर गढ़िया (Narayanpur Gadhiya) में रविवार आई तेज बारिश और आंधी के दौरान बड़ा हादसा होते होते टल गया। अचानक एक पेड़ की भारी डाल बिजली के तार पर गिर गई, जिसके दबाव से दो बिजली के खंभे एक साथ गिर पड़े। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बिजली के खंभे गिरने से जरारी मार्ग (Jarari road) पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के प्रधान प्रतिनिधि पावस कटियार मौके पर पहुंचे और तुरंत ही बिजली विभाग को जानकारी दी। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए गांव की बिजली सप्लाई तत्काल काट दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।गांववासियों ने बताया कि गिरने वाले खंभों और तारों के कारण मार्ग जाम रहा, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं बिजली विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है