फर्रुखाबाद: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) के द्वारा बाढ़ पीड़ितों राहत सामिग्री वितरित (distributed relief materials) की गयी। राहत सामिग्री मे त्रिपाल बाल्टी सांइटरी पैड तैल साबुन आदि का वितरण किया गया।जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन फर्रुखाबाद द्वारा 1000 ₹ की राशि सभी बढ़ पीड़ितों को प्रदान की गयी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज नीरज कुमार ने कहा शासन एवं प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के लिए काफी कार्य कर रहा ऐसे मे रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किये जा रहे कार्य प्रशंसा योग्य हैं। जिला जज की पत्नी श्रीमती सुमन ने उपस्थित सभी लोगो को स्वछता के लिए जागरूक किया और कहा ऐसी स्तिथि मे स्वछता ना होने से बीमारिया फैलती है।
सोसाइटी द्वारा प्रदान किये गए हाइजिन किट को प्रयोग मे लाये कार्यक्रम में ए डी जे अभिनीतम उपाध्य,श शैलेन्द्र सच्चान, संजय कुमार सीजेएम घनश्याम शुक्ला ,शीश महरोत्रा वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस कौशल्या गिरी अंशुली महरोत्रा धीरन्द्र वर्मा एकता साध डॉ नावेद अलीम आकाश निशांत तिवारी मिडिया प्रभारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप मौजूद रहे।