28.1 C
Lucknow
Friday, September 5, 2025

नर्सिंग छात्रा का महीनों शोषण करने वाला शातिर युवक, 51ई के जुए से बर्बाद कर रहा युवाओं का भविष्य; खबर छपने के बाद सोशल मीडिया पर दी धमकियां

Must read

फर्रुखाबाद: जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र का रहने वाला रोहित राठौर तेली नामक युवक अपनी करतूतों से पूरे इलाके में कुख्यात हो चुका है। यह युवक न केवल 51ई के जुए (gambling) के अड्डों को संचालित कर युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है, बल्कि कानपुर की एक नर्सिंग छात्रा को भी लंबे समय तक अपने जाल में फंसाकर शोषण करता रहा।

सूत्रों के अनुसार, रोहित राठौर ने अपने करीबी दोस्त की मदद से छात्रा को पांचाल घाट क्षेत्र में बुलाकर महीनों तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। छात्रा पर न केवल दबाव बनाया गया बल्कि समय-समय पर धमकियां भी दी गईं कि अगर उसने मुंह खोला तो उसकी जिंदगी तबाह कर दी जाएगी। इस बीच आरोपी के साथी की पत्नी और छात्रा के बीच विवाद होने पर मामला खुला और पुलिस थाने तक पहुंचा। हालांकि दोनों पक्षों को बैठाकर समझौते का प्रयास कर मामले को दबा दिया गया था।

जानकारी के अनुसार, रोहित राठौर लंबे समय से 51ई के जुए के अड्डे चलवाता है। उसके बहकावे में आकर कई नवयुवक इस लत के शिकार हो गए हैं और अपनी पढ़ाई-लिखाई व भविष्य चौपट कर बैठे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि रोहित ने कई कम उम्र लड़कों को जुए और गलत रास्तों पर धकेला है।

इधर, जब इस पूरे प्रकरण की खबर मीडिया में प्रकाशित हुई तो आरोपी रोहित राठौर और उसका करीबी साथी पवन राजपूत बौखला गए। बताया जा रहा है कि पवन राजपूत पहले से ही सट्टे का धंधा चलाता रहा है और उस पर कई बार पुलिस कार्रवाई भी हो चुकी है। दोनों ने मिलकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए धमकियां देना शुरू कर दिया। उन्होंने कई लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते इन दोनों शातिरों पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो न सिर्फ छात्राओं की सुरक्षा खतरे में रहेगी बल्कि इलाके के तमाम युवक जुए और सट्टेबाजी की लत में फंसकर अपना भविष्य भी बर्बाद कर बैठेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article