फर्रुखाबाद: मंसूरी सोसाइटी (Mansuri Society) के पदाधिकारियों ने Farrukhabad के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ. अरशद मंसूरी ने फर्रुखाबाद जनपद में नेत्रकोष (आई बैंक) स्थापना की आवश्यकता जताई।
सोसाइटी के जिला महासचिव अरमान मंसूरी ने बताया कि फर्रुखाबाद में आई बैंक न होने के कारण कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन में गंभीर समस्याएँ आ रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए मंत्री को एक लिखित पत्र भी सौंपा गया है।
मंसूरी सोसाइटी के प्रदेश महासचिव जाकिर हुसैन ने कहा कि यदि समाधान नहीं निकला, तो इस मुद्दे को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा, ताकि प्रदेश में अंधता निवारण में मंसूरी सोसाइटी का योगदान सुनिश्चित किया जा सके।